मुजफ्फरनगर में दो बस पलटने से एक की मौत, 17 घायल

मुजफ्फरनगर में दो बस पलटने से एक की मौत, 17 घायल

मुजफ्फरनगर में दो बस पलटने से एक की मौत, 17 घायल
Modified Date: July 6, 2024 / 01:59 pm IST
Published Date: July 6, 2024 1:59 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), छह जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दो बसों के पलटने और एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान बस चालक राम गोपाल (35) के रूप में की गई है।

राव ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब एक बस के चालक ने ई-रिक्शे से टक्कर से बचने के लिए ब्रेक लगाए, जिसके बाद दूसरी बस के चालक ने भी ब्रेक लगाए, जिससे बस पलट गई। पुलिस ने बताया कि पहली बस सड़क किनारे खाई में गिर गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों बसें राजस्थान से हरिद्वार जा रही थीं।

भाषा सं जफर सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में