उप्र में बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक की मौत

उप्र में बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक की मौत

उप्र में बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक की मौत
Modified Date: March 13, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: March 13, 2025 1:59 pm IST

मैनपुरी, 13 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कुरौली क्षेत्र में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान नगला सुमेर गांव के निवासी विकेश कुमार (18) और उसके साथी नवीन के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार वे बुधवार रात होली की खरीदारी के लिए मोटरसाइकिल से कुरौली बाजार जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

 ⁠

कुरौली थाने के प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया, ‘‘कुरौली तहसील के निकट पहुंचते ही खुर्जा डिपो की यूपी रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में