Sitapur Sushila Clinic Video Viral
This browser does not support the video element.
मंगेश वर्मा, सीतापुर। Sitapur Sushila Clinic Video Viral: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र में दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहां डॉक्टर को खुलेआम गालियां और धमकी दी जा रही है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कैसे एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला करते दिख रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला सिधौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर में मां सुशीला क्लीनिक का है, जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया है। बलवा करने आए लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। दोनों पक्षों के बीच हुए मारपीट में गोली और पत्थर फेंकनें का भी आरोप है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है, कि एक दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत भी लिखवाई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई।