पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ‘फॉर्च्यूनर’ कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ‘फॉर्च्यूनर’ कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ‘फॉर्च्यूनर’ कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल
Modified Date: October 31, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: October 31, 2025 5:03 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 31 अक्टूबर (भाषा) छठ पर्व मनाने के बाद आजमगढ़ से लखनऊ वापस जा रहे एक परिवार की गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरने से कार चालक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्दीराय थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार रात लगभग 11 बजे एक ‘फॉर्च्यूनर’ कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। एक नवजात बच्ची बाल बाल बच गई।

बल्दीराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस एक युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाई थी, जिसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सिंह के अनुसार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 ⁠

सिंह के अनुसार इस हादसे में परिवार की दो माह की बच्ची सुरक्षित बच गई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और उसने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के शुभम यादव (25) अपने परिवार के साथ कार से आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक शुभम यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

कार में सवार परिवार के अन्य सदस्य कैलाश यादव (18), गोलू यादव (23) और विशाल यादव (8) घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में