Teacher Viral Video: लात तानकर गुरुजी ने चालू किया मोबाइल, फिर देखने लगे वो वाली फिल्म, क्लास में ही स्टूडेंट्स के सामने करने लगे ऐसी हरकतें, वीडियो वायरल
Teacher Viral Video: लात तानकर गुरुजी ने चालू किया मोबाइल, फिर देखने लगे वो वाली फिल्म, क्लास में ही स्टूडेंट्स के सामने करने लगे ऐसी हरकतें, वीडियो वायरल
Teacher Viral Video/Image Source: IBC24
- शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही
- शिक्षक को मिला मोबाइल मूवी का वक्त
- बच्चों के पढ़ाई के समय पर शिक्षक का मज़ा
पन्ना: Teacher Viral Video: पन्ना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला वरचुआ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। तीन शिक्षकों की पोस्टिंग होने के बावजूद, स्कूल में पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। शिक्षक अशोक बिल्थरिया और भजन गोंड़ अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं जबकि तीसरे शिक्षक अरुण कुमार तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सरकारी स्कूल का शर्मनाक वीडियो (Panna school teacher)
वीडियो में अरुण तोमर कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर आराम से बैठे हुए मोबाइल पर मूवी देखते नजर आ रहे हैं। जब बच्चे पढ़ाई का इंतजार कर रहे थे उस समय शिक्षक मनोरंजन में व्यस्त थे। वीडियो में वे खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि वे मोबाइल चला रहे थे। डीपीसी पन्ना अजय गुप्ता का बयान ने बताया कि हम मामले की जांच कराएंगे और यदि दोषी पाए गए तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
मास्टर साहब क्लास छोड़कर मोबाइल पर मूवी देख रहे (panna school viral video)
Teacher Viral Video: यह घटना पन्ना जिले के सरकारी स्कूलों की गंभीर स्थिति को उजागर करती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिरकार मोटी वेतन लेने वाले अधिकारी क्यों अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हैं? जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की आला अधिकारियों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Facebook



