हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: September 9, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: September 9, 2025 8:19 pm IST

हाथरस (उप्र), नौ सितम्बर (भाषा) हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र की तमनगदी में हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। यह जानकारी पुलिस ने दी

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव सीर के रहने वाले अजय कुमार (40) तमनागढ़ी में किराये के मकान में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह बंदर उनके घर से कपड़ा उठा ले गया। पुलिस के अनुसार कपड़ा लेने के लिए अजय की पत्नी नंदिनी बंदर के पीछे-पीछे छत की ओर भागी तो हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई।

पुलिस के मुताबिक अजय कुमार ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की तो वह भी बिजली करंट की चपेट में आ गए।

 ⁠

जानकारी मिलने पर लोग दम्पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया जबकि झुलसी नंदिनी को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद उच्च अस्पताल अलीगढ़ भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हाथरस गेट कोतवली के निरीक्षण अरविंद राठी ने बताया कि तमनागढ़ी में बिजली करंट से एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राठी ने बताया कि व्यक्ति की पत्नी को इलाज के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में