UP Road Accident News: आपस में भिड़ीं दो तेज रफ्तार बाइक, 1 युवक की मौत, चार की हालत गंभीर
पीलीभीत में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, चार अन्य घायल
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- पीलीभीत जिले में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।
- इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
- इस भीषण सड़क हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पीलीभीत: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया क्षेत्र के जनकपुरी और औरैया के बीच दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यूरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गायत्री यादव ने पत्रकारों को बताया मौके पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
घायलों का इलाज जारी
UP Road Accident News: पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बरेली के अटा जरपा मोहनपुर निवासी अरुण (24) के रूप में हुई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायलों में अरुण कुमार, राहुल, करन और राहुल शामिल हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया। करन और अरुण कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार पीलीभीत जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया सोमवार देर रात में तेज रफ्तार और खराब रोशनी के कारण दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



