घर में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
घर में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) फिरोजाबाद जिले में घर में रखे पटाखों में सोमवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) अनुज चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान नसीरपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर कर्खा निवासी पप्पू उर्फ जलालुद्दीन (55) के रूप में हुई है। वह शादियों में पटाखे उपलब्ध कराता था।
उन्होंने बताया कि उसने अपने घर में भी पटाखे रखे हुए थे और सोमवार सुबह अज्ञात कारण से पटाखों में विस्फोट हो गया।
चौधरी ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान की छत ढह गई और उसके मलबे में दबकर पप्पू की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम जफर नोमान
नोमान

Facebook



