UP Road Accident News: ट्रैक्टर ने दो बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
UP Road Accident News: देवरिया जिले में एक युवक की को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। युवक के दो अन्य साथी घायल हो गए।
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- देवरिया जिले में एक युवक की को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
- सड़क हादसे में युवक के दो अन्य साथी घायल हो गए।
- घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देवरिया: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे एक युवक की मंगलवार शाम को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभिमन्यु गोंड उर्फ मोनू (30) के रूप में हुई है, जो बिहार के सिवान जिले के थाना असाव अंतर्गत कसिला गांव का रहने वाला था।
ट्रैक्टर ने दो बाइक को मारी टक्कर
UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि मोनू, गोलू यादव और विद्यार्थी पाल (25) मंगलवार की शाम दो मोटरसाइकिल से सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे और वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, जैसे ही वे मझौलीराज-भाटपार रानी मार्ग पर रौनी गंगा चक गांव के समीप पहुंचे थे कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक युवक की मौत, दो का इलाज जारी
UP Road Accident News: घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान मोनू की देर रात मौत हो गई। वहीं, गोलू और विद्यार्थी का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।

Facebook


