AIIMS में भर्ती मरीजों को खिलाया जा रहा है जूते से कुचले आलू! सामने आया वीडियो तो मचा हड़कंप

AIIMS में भर्ती मरीजों को खिलाया जा रहा है जूते से कुचले आलू! ! open pole of aiims hospital canteen potatoes being crushed with shoes

AIIMS में भर्ती मरीजों को खिलाया जा रहा है जूते से कुचले आलू! सामने आया वीडियो तो मचा हड़कंप

open pole of aiims hospital canteen

Modified Date: April 7, 2023 / 04:06 pm IST
Published Date: April 7, 2023 4:06 pm IST

नई दिल्ली। open pole of aiims hospital canteen सभी अस्पतालों में खाना से लेकर हर चीजों को साफ सफाई से रखा जाता है। खासकर किसी मरीजों के लिए खाना हो तो। सभी लोग अस्पताल पर बिस्तर से लेकर खाना तक सभी चीजों का भरोसा करता है, लेकिन क्या हो जब किसी अस्पताल में खाना सही से न मिले। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मरीजों को जूते से कुचले हुए आलू की सब्जी खिला रहे है।

Read More: अदनान ने दूसरी पत्नी के साथ बनाया पॉर्न वीडियो का खुलासा, अदनान सामी पर भाई जुनैद के संगीन आरोप 

open pole of aiims hospital canteen दरअसल, मामला एम्स रायबरेली का है। जहां खाना में देने वाली आलू को जूते से कुचलकर आलू धोते नजर आ रहा है। इन्हीं आलुओं की बनी सब्जी मरीज, तीमारदार और अस्पताल को परोसी जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद एम्स प्रशासन के मीडिया सेल ने जो प्रतिक्रिया दी है। वह खामियों पर कार्रवाई की जगह उस पर पर्दा डालने वाली प्रतीत हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स वीडियो बना रहा है, जबकि दूसरा शख्स जूते पहनकर आलू कुचल रहा है।

 ⁠

Read More: पीएम स्वामित्व योजना: ड्रोन कैमरे से होगा गांवों में आबादी भूमि का सर्वे, ग्रामीण ऐसे उठा पाएंगे लाभ 

एम्स के मीडिया पीआर प्रभारी डॉक्टर शुक्ला ने इस वीडियो को पुराना बताया है। उन्होंने कहा कि इसमे दिख रहे कर्मचारी को 15 दिन पहले ही निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि इसी कर्मचारी ने एम्स प्रशासन को बदनाम करने के लिए बदला लेने की नीयत से वीडियो बनाया था और वायरल कर दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।