राज्य विधानसभा में नकारात्मक भूमिका निभा रहा है विपक्ष: दिनेश शर्मा
राज्य विधानसभा में नकारात्मक भूमिका निभा रहा है विपक्ष: दिनेश शर्मा
मथुरा (उप्र), एक जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ‘डबल-इंजन’ की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से परेशान विपक्ष राज्य विधानसभा में नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार को डबल-इंजन की सरकार कहते हैं।
शर्मा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। शर्मा ने कहा, ‘राज्य के विकास से परेशान अब विपक्ष विधानसभा में भी नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।’
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के केंद्र सरकार के फैसले के बाद लोगों को कीमतों में वृद्धि से राहत मिलेगी।
भाषा सं जफर अमित
अमित

Facebook



