School Closed: कल से इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, प्रिंसिपल को दिए ये ​निर्देश

School Closed in Prayagraj: कल से इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, प्रिंसिपल को दिए ये ​निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 05:30 PM IST

School Closed in Prayagraj | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश के कारण 5 से 7 अगस्त तक सभी स्कूल बंद
  • नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंचा
  • प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया

नई दिल्ली: School Closed in Prayagraj देश के कई राज्यों में इस समय बारिश का दौर जारी है। कई हिस्सों में हुई ताबड़तोड़ बारिश से नदी नाले का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे कई जिलों में हालत बद से बदतर हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लाखों लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे लोगों की जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से यहां स्कूलों तक को बंद कर दिया गया है।

Read More: Most beautiful cities in the world: दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी.. क्या भारत की कोई जगह है शामिल? देखें तस्वीरों में

School Closed in Prayagraj दरअसल, यहां भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों को 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है। जिसके बाद अगर बाढ़ की स्थिति ठीक रही तो स्कूलों को खोलने का विचार किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन ने एक आदेश भी जारी किया है।

Read More: Independence Day 2025: हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल होने से पहले जानिए तिरंगा फहराने और उतारने के सही नियम 

जारी आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सभी स्कूलों को भेजते हुए इसे सख्ती से पालन का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को अगले तीन दिनों 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। कहा कि यह आदेश परिषदीय स्कूलों, माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, संस्कृत बोर्ड और अन्य बोर्डों समेत सभी निजी स्कूलों पर लागू होंगे। सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल को कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।

लगातार बारिश से परेशानी बढ़ी

आपको बता दें कि शहर में शनिवार आधी रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद आधा शहर जलमग्न हो गया। एक तरफ गंगा किनारे मोहल्ले बाढ़ से परेशान हैं तो शहर के बाकी हिस्सों में बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी। रविवार शाम तक जारी बारिश के चलते साप्ताहिक अवकाश के दिन जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और कई मोहल्लों को जलभराव से राहत नहीं मिली।

प्रयागराज में स्कूल कब तक बंद रहेंगे?

प्रयागराज में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

किन स्कूलों पर बंद का आदेश लागू होगा?

यह आदेश प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्डों (CBSE, ICSE, UP Board, संस्कृत बोर्ड आदि) और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

स्कूल बंद करने का कारण क्या है?

लगातार तेज बारिश और गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।