ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश

ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश

ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश
Modified Date: January 31, 2024 / 03:31 pm IST
Published Date: January 31, 2024 3:31 pm IST

वाराणसी (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला अदालत ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा—पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने ‘पीटीआई—भाषा’ से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने तहखाने में पूजा पाठ करने का अधिकार व्यास जी के नाती शैलेन्द्र पाठक को दे दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन सात दिन के अंदर पूजा—पाठ कराने की व्यवस्था करेगा और पूजा कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट करेगा।

 ⁠

यादव ने बताया कि ज्ञानवापी के सामने बैठे नंदी महाराज के सामने से रास्ता खोला जाएगा।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में