UP Suicide News: पीएसी सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
UP Suicide News: शामली जिले में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के एक आरक्षी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
- शामली जिले में पीएसी) के एक आरक्षी ने आत्महत्या कर ली।
- सिपाही का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला।
- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर: UP Suicide News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के एक आरक्षी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान युगल कुमार (28) के तौर पर हुयी है, जिसने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कांधला थाना क्षेत्र के आलम गांव का रहने वाला था।
घर के कमरे में मिला शव
UP Suicide News: कांधला थाने के प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पीएसी सिपाही का शव उसके पैतृक गांव में उसके घर के एक कमरे से बरामद हुआ, जो फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मेरठ पीएसी में बतौर आरक्षी तैनात युगल 22 मई 2025 से ड्यूटी से अनुपस्थित था। वह 2021 में बल में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



