पहलगाम हमला सभ्य समाज के लिए बेहद दुखद घटना : भूपेंद्र सिंह चौधरी
पहलगाम हमला सभ्य समाज के लिए बेहद दुखद घटना : भूपेंद्र सिंह चौधरी
हापुड़, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पहलगाम हमले को सभ्य समाज के लिए बेहद दुखद घटना बताया।
हापुड़ में पत्रकारों से मुखातिब चौधरी ने सोमवार को कहा, ‘पहलगाम की घटना सभ्य समाज के लिए बेहद दुखद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ा संदेश जाए और भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति न हो।’
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘धर्म पूछकर लोगों की पहचान करना और फिर उन पर हमला करना बेहद निंदनीय है। सरकार इस दिशा में सतर्क है और ऐसी हरकतों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।’
जिला अध्यक्षों की घोषणा में देरी से जुड़े सवाल पर चौधरी ने कहा, ‘भाजपा को 12-13 करोड़ सदस्यों में से चयन करना है। हापुड़ जिले में भी दो से ढाई लाख सदस्य हैं। आपसी संवाद और आम सहमति से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।’
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल

Facebook



