‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा…’, मरीज की एंबुलेंस के आगे लगाई कार, मरीज की मौत, वीडियो वायरल

BJP leader threatened the young man : भाजपा नेता को उनकी गाड़ी अस्पताल के गेट के आगे से हटाने को कहा गया तो वह भड़क उठे। इस दौरान उन्होंने गाली गलौच करते हुए युवक को सीधी धमकी दे दी कि 'भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा'।

‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा…’, मरीज की एंबुलेंस के आगे लगाई कार, मरीज की मौत, वीडियो वायरल
Modified Date: April 5, 2023 / 11:28 am IST
Published Date: April 5, 2023 11:27 am IST

BJP leader threatened the young man : सीतापुर। कुछ नेता सत्ता की मद में इतना चूर हो जाते हैं कि वे रौब दिखाने से बाज नहीं आते। इसके लिए भले ही किसी की जान चली जाए, पर वे अपना जलवा दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से तीन दिन पहले एक ऐसे ही भाजपा नेता की करतूत का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा गया कि जब एक भाजपा नेता को उनकी गाड़ी अस्पताल के गेट के आगे से हटाने को कहा गया तो वह भड़क उठे। इस दौरान उन्होंने गाली गलौच करते हुए युवक को सीधी धमकी दे दी कि ‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा’।

read more: Shivpuri News: बस संचासक ने SAF आरक्षक से की जमकर मारपीट, इस बात को लेकर हुआ विवाद

अस्पताल के गेट के सामने ही पार्क कर दी  कार

मामला सीतापुर के जिला अस्पताल का है, यहां 1 अप्रैल के दिन भाजपा नेता उमेश मिश्रा अस्पताल के गेट के सामने ही अपनी कार पार्क करके कहीं चले गए। दूसरी तरफ अस्पताल में एडवोकेट सुरेश चन्द्र राठौर हार्ट अटैक के चलते भर्ती थे। इलाज के दौरान उनकी हालत खराब हुई तो अस्पताल वालों ने वकील को लखनऊ रेफर कर दिया, समय काफी कम था, इसलिए वकील के परिजनों ने उन्हें गाड़ी में लेटाया और अस्पताल से निकलने लगे, लेकिन गेट के सामने भाजपा नेता उमेश मिश्रा की कार खड़ी थी।

 ⁠

‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा’

वहीं वकील के परिजनों ने उमेश मिश्रा को गाड़ी गेट से हटाने के लिए कहा तो वह उनसे लड़ने लगे, खूब गाली गलौच की, वकील के साले जय किशन राठौर को भाजपा नेता ने यह तक कह दिया कि ‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा’। साथ ही परिवार को जान से मार डालने की भी धमकी दे दी। भाजपा नेता ने आगे कहा कि तुम्हारे ऊपर झूठा मामला दर्ज करवा दूंगा, मैं मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का भाई हूं। तुमको सीतापुर में रहने नहीं दूंगा।

read more: बजाज ऑटो की मार्च में बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 2,91,567 रही

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भाजपा नेता उमेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रही है। तो वहीं, मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का कहना है कि वे उमेश मिश्रा नाम के किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते है।

अब इस मामले में मरीज की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है।

read more: देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com