सीमा पर शांति भारत सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए : अखिलेश यादव

सीमा पर शांति भारत सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए : अखिलेश यादव

सीमा पर शांति भारत सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए : अखिलेश यादव
Modified Date: September 12, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: September 12, 2025 6:59 pm IST

लखनऊ, 12 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेपाल में मौजूदा हालातों के बीच शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार की पहली प्राथमिकता पड़ोसी देशों व सीमाओं पर शांति स्थापित करना होनी चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार पर अपनी विदेश नीति में विफल होने का भी आरोप लगाया।

लाल पगड़ी पहने अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में आयोजित सिख समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कहा, “हमारे पड़ोसी देशों में शांति स्थापित हो और सीमाओं पर शांति हो, यह भारत सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”

 ⁠

यादव ने आरोप लगाया, “भारत सरकार अपनी विदेश नीति में कई बार विफल रही है। हमने यह देखा है।”

एक बयान के अनुसार, सिख समाज ने अखिलेश यादव पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भरोसा जताया है।

यादव ने आभार जताते हुए कहा, “सिख बहादुर कौम है। उन्होंने अपने परिश्रम से जोखिम उठाकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। भारत की मिट्टी के लिए उनके बलिदान कभी भुलाये नहीं जा सकेंगे।”

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल बुराइयों से भरा पड़ा है और उसकी पराजय तय है।

यादव ने कहा कि इन दिनों हर जगह पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की हवा बह रही है।

सपा प्रमुख ने “पी” का मतलब “प्रगति” भी बताया।

यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में ऐसी व्यवस्था होगी, जिसमें किसान सीधा बाजार से जुड़ जाएगा और इसके लिए सरकार के सहयोग से मंडिया स्थापित की जाएंगी, जिनका संचालन स्वयं किसान करेंगे और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा बनेगा।

इस अवसर पर सिमरनजीत लाडी ने अखिलेश यादव को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उन्हें पगड़ी पहनाई, उन्होंने बताया कि लाल पगड़ी खुशी के समय पहनी जाती है।

भाषा अरुणव आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में