Hamirpur News : श्मशान घाट पर शव को जला रहे थे लोग, मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, फिर हुआ ये..
People were arranging the dead body at the crematorium, bees attacked:लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया।
Bees attack people
Bees attack people : हमीरपुर। पेड़ पर मधुमक्खियों के झुंड को आप सभी ने देखा ही होगा। क्या आपको पता है कि मधुमक्खियों धुएं से बहुत डरती हैं। इतना ही नहीं मधुमक्खियों धुएं की वजह से वह लोगों पर हमला भी कर देती है। यूपी के हमीरपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां शव यात्रा के दौरान श्मशान स्थल पर पहुंचे लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। इस वजह से अंतिम संस्कार कार्यक्रम को भी रोकना पड़ा और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
Bees attack people : जानकारी अनुसार मधुमक्खियों ने करीब 25 लोगों को काट कर घायल कर दिया। सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल हमीरपुर जिले के छानी गांव में गुरुवार दोपहर लगभग बारह बजे एक मृत महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए लोग अंत्येष्ठि स्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान अंत्येष्ठि स्थल पर बड़ी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरातफरी मच गई। इस दौरान अंतिम संस्कार की प्रकिया भी रोकनी पड़ी।
ग्राम-प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि गांव की बुजुर्ग महिला रामजानकी की अंत्येष्ठि करने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान मघुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए। इसमें मृतक महिला के बेटे पप्पू (58), कल्लू (36 ), अखलेश (42) ,उमाकांत, कामता प्रसाद, रामविहारी शिवहरे, वंता, राकेश, लाला (37), राजेश बृजगोपाल, शत्रुघ्न शामिल हैं।

Facebook



