पीलीभीत: मामूली विवाद में युवक की हत्या

पीलीभीत: मामूली विवाद में युवक की हत्या

पीलीभीत: मामूली विवाद में युवक की हत्या
Modified Date: April 22, 2023 / 10:25 pm IST
Published Date: April 22, 2023 10:25 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मस्जिद पठानी में शनिवार को देसी शराब भट्ठी परिसर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजन से तहरीर लेकर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के मोहल्ला मस्जिद पठानी के निवासी दैनिक मजदूर गौरीशंकर (40) शनिवार शाम को मोहल्ले में ही स्थित देसी शराब की भट्ठी पर गया था। इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने धारदार हथियार से गौरीशंकर के सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं राजेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में