कानपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो

कानपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 07:29 PM IST

लखनऊ, चार मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में गुमटी गुरुद्वारा से एक रोड शो शुरू किया।

प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम को कानपुर एवं अकबरपुर संसदीय क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के समर्थन में गुमटी गुरुद्वारा से रोड शो की शुरुआत की। मोदी ने इससे पहले गुरुद्वारा में पहुंचकर मत्‍था टेका।

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उनकी अगुवानी में नारे लगा रहे थे।

उन्होंने कानपुर में खुले वाहन पर सवार होकर तथा हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह लेकर रोड शो शुरू किया । मोदी के साथ वाहन पर उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कानपुर के उम्मीदवार रमेश अवस्थी और अकबरपुर के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह भोले सवार हैं।

कुर्ता और सदरी पहने तथा दोनों तरफ कमल निशान वाले भगवा रंग का गमछा लगाए मोदी और उनके साथ योगी समेत वाहन पर सवार भाजपा नेता भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते और आम जन का जवाब देते देखे गये। लोग कमल निशान वाले कटआउट लहराकर भी मोदी का स्वागत कर रहे थे।

इस बीच कमल निशान चाले टार्च की रोशनी जलाकर भी मोदी का स्‍वागत कर रहे और काफिला फजलगंज की ओर आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। रोड शो के रास्ते में पड़ने वाले मकानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह परिवर्तित कर दिया गया है ।

प्रधानमंत्री रोड शो में शामिल होने के लिए यहां हवाई अड्डे से एक काफिले में गुमटी गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेकने के बाद रोड शो शुरू किया।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन