भाजपा को गर्व है कि हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का अवसर मिला : मोदी

भाजपा को गर्व है कि हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का अवसर मिला : मोदी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 05:17 PM IST

( तस्वीरों सहित )

लखनऊ, 25 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को गर्व है कि उसकी सरकार को, जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का अवसर मिला।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के मौके पर मोदी ने यहां लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया और यहां स्थापित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी ने मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा, ”मुखर्जी ने देश को दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाई। ये डॉक्टर मुखर्जी ही थे जिन्होंने भारत में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान को खारिज कर दिया था।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”जम्मू- कश्मीर में यह व्यवस्था भारत के लिए चुनौती थी, भाजपा को यह गर्व है कि हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का अवसर मिला। आज भारत का संविधान जम्‍मू कश्‍मीर में भी पूरी तरह लागू है।”

मोदी ने कहा, ”स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री के रूप में मुखर्जी ने भारत में आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव रखी और देश को पहली औद्योगिक नीति देकर भारत में इसकी बुनियाद रखी।”

उन्होंने जोर देकर कहा ‘‘उप्र में देखिए, एक तरफ ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ का कितना बड़ा अभियान चल रहा है, छोटी छोटी इकाइयों का सामर्थ्य बढ़ रहा है और दूसरी तरफ उप्र में बहुत बड़ा रक्षा गलियारा भी बन रहा है। ’’

मोदी ने कहा, ” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस मिसाइल का जलवा देखा, वह लखनऊ में बन रही है। वह दिन दूर नहीं, जब उप्र का रक्षा गलियारा रक्षा विनिर्माण के लिए जाना जाएगा।”

उन्‍होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा बनाई गई सुशासन की विरासत को अब केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आजादी के बाद हर अच्छी उपलब्धि का श्रेय एक ही परिवार को देने की प्रवृत्ति कैसे विकसित हुई।’

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्‍मसम्‍मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है।

मोदी ने कहा कि दशकों पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्‍योदय का एक सपना देखा था क्योंकि वह मानते थे कि विकसित भारत का पैमाना अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे की मुस्कान से मापा जाएगा।

उपाध्‍याय को याद करते हुए मोदी ने कहा, ”दीनदयाल जी ने एकात्‍म मानववाद का दर्शन भी दिया, जहां शरीर, मन बुद्धि सबका विकास था। दीनदयाल के सपने को मोदी ने अपना संकल्‍प बनाया है। हमने अंत्‍योदय को संतुष्टिकरण का नया विस्‍तार दिया है, मतलब हर जरूरतमंद, हर लाभार्थी को सरकार के दायरे में लाने का प्रयास है।”

उन्‍होंने कहा, ”जब संतुष्टिकरण की भावना होती है तो भेदभाव नहीं होता। यही सच्‍चा सामाजिक न्‍याय है, यही सच्‍ची धर्मनिरपेक्षता है। आज देश के करोड़ों नागरिकों को बिना भेदभाव पक्‍का घर, शौचालय, नल से जल और गैस कनेक्‍शन मिल रहा है। दीनदयाल जी के विजन के साथ न्‍याय हो रहा है।”

मोदी ने उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्‍त किया है, और यह इसलिए संभव हुआ क्‍योंकि भाजपा सरकार ने, जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने से पहले करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे और आज 95 करोड़ भारतवासी इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं तथा उप्र में भी बड़ी संख्‍या में लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ”पहले कुछ ही लोगों के बैंक खाते और बीमा होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने अंतिम व्‍यक्ति तक बीमा सुरक्षा पहुंचाने का संकल्‍प लेकर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा’ योजना शुरू की। इसे मामूली प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा सुनिश्चित हुआ और आज इस योजना से 25 करोड़ से ज्‍यादा लोग जुडे़ है।”

मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से करीब 25 हजार करोड़ रुपये का लाभ सामान्‍य गरीबों तक पहुंचा है तथा संकट के समय यह पैसा गरीब परिवारों के काम आया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार में दिये गये ‘गरीबी हटाओ’ नारे पर तंज कसते हुए कहा, ”आज अटल जी की जयंती का य‍ह दिन ‘सुशासन’ के उत्‍सव का दिन है। लंबे समय तक इस देश में ”गरीबी हटाओ” जैसे नारे को ही सुशासन मान लिया गया था। लेकिन अटल जी ने सही मायने में सुशासन को जमीन पर उतारा।”

उन्होंने कहा, “लखनऊ की यह भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। इसकी विस्तार से चर्चा करने से पहले क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं। भारत में भी करोड़ों ईसाई परिवार आज उत्‍सव मना रहे हैं। क्रिसमस का यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाये, यह हम सभी की कामना है।”

मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों सं भी संबद्ध है। उन्होंने कहा, “भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की आज जयंती है, जिन्होंने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी।”

उन्होंने कहा कि ”आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्‍म जयंती है। लखनऊ का प्रसिद्ध बिजली पासी किला यहां से दूर नहीं है। पासी ने वीरता, अनुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसको हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया।”

मोदी ने कहा कि यह संयोग है कि वाजपेयी ने ही वर्ष 2000 में पासी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था और ‘‘आज इस पावन अवसर पर मालवीय, वाजपेयी और महाराजा बिजली पासी को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।’’

भाषा सलीम आनन्द

नोमान मनीषा

मनीषा