PM Modi Varanasi Visit Live: वारणसी पहुंचे पीएम मोदी, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव, सीएम योगी के साथ सचिन तेंदुलकर भी मौजूद
pm modi in varansi
PM Modi Varanasi Visit Live: वारणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें। पीएम मोदी ने यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। मंच पर सीएम योगी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रवि शास्त्री जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहे पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक बार फिर से मुझे वाराणसी आने का मौका मिला है।
इस दौरे में पीएम मोदी 1565 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करने वाले हैं। पीएम मोदी काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज में एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिव शक्ति प्वाइंट तक पहुंचने को भारत को एक महीना पूरा हो गया। शिव शक्ति चांद का वह प्वाइंट है, जहां पिछले महीने 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। उन्होंने कहा कि एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है, दूसरा शिव शक्ति का स्थान मेरी काशी में स्थित है। आज शिव शक्ति के स्थान से भारत के विजय की मैं फिर से बधाई देता हूं।
#WATCH | Sachin Tendulkar with PM Modi and CM Yogi Adityanath at the event to mark the foundation stone laying of an international cricket stadium in Varanasi, UP pic.twitter.com/TjgIHNrelD
— ANI (@ANI) September 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया कर कहा कि यह स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर बनेगा। आज समाज में खेल को लेकर सोच बदली है। जो आज के दौर में खेलेगा, वही आगे जाके खिलेगा
भारत ने रचा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इतिहासः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है। इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे, उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज मैं इस स्टेडियम के का शिलांयास करने आया हूं। जब ये स्टेडियम बनकर पूरा तैयार हो जाएगा और इसमें मैंच खेले जाएंगे तो इस स्टेडियम में 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है।

Facebook



