Canada-India Issue: भारत से पंगा लेना कनाडा को पड़ेगा भारी, हर साल ‘इंडिया’ देता है इतने लाख करोड़ का व्यापार, जानें

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 01:08 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 01:08 PM IST

Canada-India Issue: कनाडा।  कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक तल्खियां बढ़ती ही जा रही हैं, जिससे दोनों देशों को अपने व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस विवाद से सबसे ज्यादा नुकसान कनाडा को उठाना पड़ सकता है। क्योंकि कनाडा के कई सेक्टर ऐसे हैं जिनमें भारतीय लोगों का बड़ा योगदान है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हर साल कनाडा की अर्थव्यवस्था में 4 लाख करोड़ रुपये का योगदान देते हैं। अर्थशास्त्रियों को चिंता है कि कनाडा की इकोनॉमी को बड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि 21 लाख भारतीयों का इकोनॉमी के हर सेक्टर में दबदबा है। सिर्फ भारत से कनाडा पढ़ने के लिए जाने वाले 5 लाख छात्रों की फीस से 80 हजार करोड़ रुपये का योगदान देते हैं।

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Rain: नागपुर में भारी बारिश से मचा त्राहिमाम, घरों और दुकानों में घुसा पानी, खिलौनों की तरह सड़क पर तैर रही हैं गाड़ियां, देखें वीडियो

Canada-India Issue: भारतीय कनाडा में रहने वाले लोग प्रॉपर्टी, आईटी और रिसर्च, ट्रैवेल और स्मॉल बिजनेस में सेक्टर में सबसे ज्यादा योगदान दे रहे हैं। अकेले प्रॉपटी के मामले में भारतीय ही हैं सबसे ज्यादा का निवेश देते दैं, भारतीयों के मुकाबले चीन दुनिया का दूसरा देश है। भारत के मूल निवासी यहां हर साल वैंकूवर, ग्रेटर टोरंटो, ब्रैम्पटन, मिसिसागा और ब्रिटीश कोलंबिया, ओंटारिया में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है।

यह भी पढ़ेंः MP Assembly Election 2023: एक बार फिर कमलनाथ के निशाने पर शिवराज, किसानों की कर्जमाफ़ी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात, जानें 

कनाडा में सबसे ज्यादा छात्र भारतीय

Canada-India Issue: कनाडा में रहने वाले सबसे ज्यादा भारतीय छात्र हैं जो कनाड में शिक्षा ले रहे हैं। लेकिन इस बार विवाद के चलते वीजा और अन्य कामों में देरी होने के कारण यह संख्या अब तेजी से घट रही है। वहीं दूसरी ओर कनाडा को फीस के रूप में मिलने वाली रकम का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि इस साल 2023 तक 47 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी हैं और 20 हजार नौकरी दे चुकी हैं। घूमने फिरने के मामले में भी सबसे ज्यादा कनाडा में भारतीय ही हैं। बीते साल 2022 में करीब 2.20 लाख भारतीयों ने कनाडा से भारत की यात्रा की है। इसके अलावा, स्माल बिजनेस जैसे ग्रॉसरी और रेस्तरां में 75 हजार करोड़ रुपये लगा हुआ है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp