लखनऊ, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 25 दिसंबर को राज्य के दौरे की तैयारियों और नवनिर्मित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ को प्रदान किया जा रहा यह उपहार राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरव का प्रतीक बनेगा।
एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, प्रोटोकॉल, आतिथ्य एवं भीड़ प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्था उच्चतम मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से आने वाले दो लाख से अधिक लोगों की व्यवस्था, परिवहन, पार्किंग, बस रूट योजना, नियंत्रण कक्ष एवं चिकित्सा इकाइयों की समीक्षा की और कहा कि प्रत्येक बस, पार्किंग ब्लॉक और प्रवेश द्वार के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी नामित किए जाएं।
योगी ने पुलिस एवं प्रशासन को अति विशिष्ट व्यक्ति (वीवीआईपी) रूट, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल एवं जनसभा क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू करने तथा यातायात परिवर्तन, पार्किंग व पैदल मार्ग के लिए स्पष्ट साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मीडिया प्रबंधन, स्वागत व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रोटोकॉल में समन्वय व समयबद्धता सुनिश्चित करने को भी कहा।
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र