Bhilai News: ​विधायक देवेंद्र यादव ने शुरू किया सत्याग्रह, इस बात को लेकर हुए नाराज, दूसरी पार्टी के झंडे के नीचे आंदोलन को तैयार

Bhilai News: बीएसपी के टाउनशिप के मकानों, अस्पताल, स्कूल, मैत्रीबाग को बचाने के साथ-साथ रिटेंशन स्कीम में बढ़ी हुई दरों के विरोध में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने आज से दो दिवसीय सत्याग्रह शुरू किया।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 08:54 PM IST

Bhilai News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • टाउनशिप को उजाड़ना चाहता है बीएसपी प्रबंधन  : देवेन्द्र यादव 
  • सांसद की भी नहीं सुनी जा रही  : देवेन्द्र यादव 
  • दो दिनों तक उपवास करेंगे विधायक देवेन्द्र यादव

भिलाई: Bhilai News, बीएसपी के टाउनशिप के मकानों, अस्पताल, स्कूल, मैत्रीबाग को बचाने के साथ-साथ रिटेंशन स्कीम में बढ़ी हुई दरों के विरोध में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने आज से दो दिवसीय सत्याग्रह शुरू किया। दो दिनों तक उपवास कर विधायक देवेन्द्र यादव अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।

टाउनशिप को उजाड़ना चाहता है बीएसपी प्रबंधन

इधऱ् इस सत्याग्रह में लीज संघर्ष समिति के साथ ही यूनियन लीडर्स, बीएसपी के रिटायर्ट कर्मी भी अपना समर्थन देने पहुंचे। इस मौके पर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि वे भिलाई को उजड़ता हुआ नहीं देख सकते, इसलिए उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया है। न्यूनतम मजदूरी से लेकर हाउस लीज, रिटेंशन स्कीम, स्कूल, अस्पताल, गार्डन का निजीकरण कर धीरे-धीरे बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप को उजाड़ना चाहता है।

सांसद की भी नहीं सुनी जा रही  : देवेन्द्र यादव

Bhilai News, उन्होंने कहा कि इन सारे फैसलों के खिलाफ सांसद और पूर्व मंत्री भी लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार में सांसद की भी नहीं सुनी जा रही। उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे उनके मंच पर समर्थन देने नहीं आ सकते तो वे आंदोलन करें। वे उनकी पार्टी के झंडे के नीचे आकर भिलाई के लोगों के लिए आंदोलन करने तैयार हैं।

इधऱ विधायक देवेन्द्र यादव को समर्थन देने पूर्व विधायक अरूण वोरा, महापौर नीरज पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुबोध हरितवाल सहित कई जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे। वहीं दिनभर चले इस सत्याग्रह में शहर के लोगों ने भी हिस्सा लिया।

इन्हे भी पढ़ें: