Narsinghpur Factory Accident: फैक्ट्री में अचानक फटी जूस लाइन, कई कर्मचारी झुलसे, मजदूरों ने जो बताया वो हिला देगा आपको

नरसिंहपुर जिले से एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां शक्ति शुगर मिल में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

  • Reported By: Pavan Kaurav

    ,
  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 07:12 PM IST

narsinghpur news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शुगर मिल में बड़ा औद्योगिक हादसा
  • जूस लाइन फटने से चार कर्मचारी झुलसे
  • मरम्मत कार्य के दौरान हुआ हादसा

Narsinghpur Factory Accident: नरसिंहपुर: नरसिंहपुर जिले से एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां शक्ति शुगर मिल में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिल परिसर में जूस लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा था, उसी दौरान अचानक लाइन फट गई, जिससे वहां मौजूद चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना अचानक था कि कर्मचारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और चारों कर्मचारी गर्म जूस और भाप की चपेट में आ गए। घटना के बाद मिल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया।

कोडिया गांव स्थित शक्ति शुगर मिल में हुआ

Narsinghpur Factory Accident: जानकारी के अनुसार यह हादसा कोडिया गांव स्थित शक्ति शुगर मिल में हुआ। मरम्मत के दौरान जूस लाइन में अचानक तेज दबाव बना और लाइन फट गई। जूस लाइन फटते ही गर्म तरल और भाप तेजी से बाहर निकली, जिससे आसपास काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। हादसे में घायल कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर दौड़े और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत मिल के भीतर प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

चार कर्मचारी झुलसे, इलाज जारी

घायल कर्मचारियों की हालत को लेकर फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ कर्मचारियों को शरीर के ऊपरी हिस्से और हाथ-पैरों में गंभीर जलन के घाव हैं। डॉक्टरों के मुताबिक समय पर इलाज मिलने से घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और श्रम विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

कोडिया गांव की घटना

Narsinghpur Factory Accident: घटना के बाद एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि मिल में कई जगह सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। नियमित रखरखाव और सुरक्षा जांच की कमी के चलते ऐसे हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

हादसा कहां हुआ?

शक्ति शुगर मिल परिसर में।

हादसा कैसे हुआ?

जूस लाइन की मरम्मत के दौरान लाइन अचानक फट गई।

कितने कर्मचारी घायल हुए?

चार कर्मचारी झुलस गए।