मेरठ में ड्रोन दिखने की अफवाहों पर पुलिस सतर्क, रात में बढ़ाई गई गश्त
मेरठ में ड्रोन दिखने की अफवाहों पर पुलिस सतर्क, रात में बढ़ाई गई गश्त
मेरठ (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) मेरठ जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में रात के समय ‘ड्रोन देखे जाने’ की अफवाहों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं।
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने ड्रोन संबंधी अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठियां आयोजित करने को कहा गया है।
इन बैठकों में अफवाहों की सच्चाई और संभावित शरारती तत्वों की भूमिका पर चर्चा की जा रही है।
बयान के मुताबिक प्रशासन ने रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाते हुए रात 11 बजे से तड़के तीन बजे तक हर थाने में पुलिस टीमों को टोलीवार गश्त पर लगाया है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी स्वयं फील्ड में भ्रमण करके निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन रखने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर ‘ड्रोन रजिस्टर’ तैयार किया जा रहा है, जिसमें संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ड्रोन संख्या और तकनीकी विवरण दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी सूचना, फोटो या वीडियो साझा न करें और किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। किसी भी परिस्थिति में स्वयं कोई कार्रवाई न करने की भी सलाह दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने या सामाजिक शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. सलीम
रंजन
रंजन

Facebook



