बलिया में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बलिया में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 07:24 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 07:24 PM IST

बलिया (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले की दुबहर पुलिस ने 16 वर्षीय लड़की को अगवा कर उससे करीब दो हफ्ते तक बलात्कार करने के आरोप में सीतापुर निवासी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दुबहर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा गत एक दिसम्बर को पढ़ने के लिए इंटर कॉलेज गई थी, तभी वह लापता हो गई जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद दो दिसंबर को उसकी मां की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की अपहरण से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी अजय पाल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने अगवा नाबालिग लड़की को सोमवार को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया।

उनके मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को बयान दिया कि सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के सरवा गांव के रंजीत पाल (22) से उसका मोबाइल के जरिए संपर्क हुआ और रंजीत ने बहला-फुसलाकर उसे अगवा कर लिया तथा उसके साथ तकरीबन दो सप्ताह तक बलात्कार किया।

अजय पाल ने बताया कि पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता की बलात्कार समेत अन्य धाराएं और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्‍सो) के प्रावधान जोड़ लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को थाना क्षेत्र के दुबहर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान