Pratapgarh HIV News: जेल में बंद किन्नरों के बीच HIV विस्फोट! ये कांड कर पहुंचे थे सभी सलाखों के पीछे, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, अब संपर्क में आए लोगों की हो रही तलाश

Pratapgarh HIV News: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से इस समय एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला जेल में बंद 13 किन्नरों की चिकित्सकीय जांच के बाद 7 लोगों की प्रारंभिक रिपोर्ट HIV पॉजिटिव पाई गई है।

Pratapgarh HIV News: जेल में बंद किन्नरों के बीच HIV विस्फोट! ये कांड कर पहुंचे थे सभी सलाखों के पीछे, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, अब संपर्क में आए लोगों की हो रही तलाश

kinnar pratapgarh/ image source: IBC24

Modified Date: January 21, 2026 / 02:50 pm IST
Published Date: January 21, 2026 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रतापगढ़ जिला जेल में HIV अलर्ट
  • 13 में से 7 बंदी पॉजिटिव
  • हिंसक झड़प के बाद जेल भेजे गए

प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से इस समय एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला जेल में बंद 13 किन्नरों की चिकित्सकीय जांच के बाद 7 लोगों की प्रारंभिक रिपोर्ट HIV पॉजिटिव पाई गई है। इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। Pratapgarh HIV News मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Pratapgarh News: जिला जेल में HIV संक्रमण का मामला

जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर इलाके में हाल ही में किन्नरों के दो गुटों-मिस्बा गुट और अंजलि गुट-के बीच हिंसक झड़प हुई थी। Pratapgarh HIV News मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा था। जेल दाखिले के दौरान नियमानुसार सभी बंदियों की मेडिकल जांच कराई गई, इसी दौरान यह बड़ा खुलासा हुआ।

Pratapgarh Jail News:13 बंदियों की जांच में 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह भी सामने आया कि जिन 13 लोगों को किन्नर बताया जा रहा था, उनमें से एक व्यक्ति जैविक रूप से पूर्ण रूप से पुरुष पाया गया। इस तथ्य ने Pratapgarh HIV News मामले को और संवेदनशील बना दिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में 7 लोगों के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब कन्फर्मेटरी टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 ⁠

Pratapgarh Latest News: हिंसक झड़प के बाद जेल भेजे गए

Pratapgarh HIV News मामले को लेकर जेल अधीक्षक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संक्रमित पाए गए बंदियों को तत्काल आइसोलेशन बैरक में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही, उन सभी कैदियों और जेल स्टाफ को, जो इन बंदियों के संपर्क में आए थे, स्वेच्छा से HIV जांच कराने की सख्त सलाह दी गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन सतर्क

Pratapgarh HIV News मामले में  स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल पहुंचकर स्क्रीनिंग, काउंसलिंग और आगे की जांच की व्यवस्था में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि HIV एक गंभीर लेकिन नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है और समय पर जांच व इलाज से जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही, इस मामले में गोपनीयता और मानवीय व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।