Anjani Mishra Prayagraj: राहुल गांधी का खुलासा बना प्रयागराज के अंजनी मिश्रा के लिए मुसीबत!.. कहा ‘पुलिस से करूंगा उनकी शिकायत’.. पढ़े पूरा मामला
‘कॉमन सर्विस सेंटर’ चलाने वाले अंजनी मिश्रा ने बताया, ‘(बृहस्पतिवार) शाम से 300 से अधिक कॉल आ चुके हैं और लोग ‘वोट चोरी’ के बारे में पूछते हैं। मैं इन फोन कॉल से परेशान हो चुका हूं और जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।’
Anjani Mishra Prayagraj || Image- ANI File
- अंजनी मिश्रा को मिल चुके 300 से ज्यादा कॉल
- राहुल गांधी पर दर्ज कराएंगे पुलिस शिकायत
- वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंबर हुआ वायरल
Anjani Mishra Prayagraj: प्रयागराज: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा एक दिन पहले दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के दावों को लेकर की गयी प्रेस वार्ता में साझा किए मोबाइल नंबरों में एक नंबर प्रयागराज के मेजा रोड पर रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी है। मिश्रा, राहुल की प्रेस वार्ता के बाद उनके मोबाइल फोन पर आ रहे लगातार फोन से बेहद परेशान हैं।
आए चुके है 300 से ज्यादा कॉल
Anjani Mishra Prayagraj: ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ चलाने वाले अंजनी मिश्रा ने बताया, ‘(बृहस्पतिवार) शाम से 300 से अधिक कॉल आ चुके हैं और लोग ‘वोट चोरी’ के बारे में पूछते हैं। मैं इन फोन कॉल से परेशान हो चुका हूं और जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 15 साल से यह मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं और पता नहीं कैसे राहुल गांधी ने मेरा नंबर अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में साझा कर दिया। अब मोबाइल मेरे लिए आफत बन गया है।’ आप भी सुनें क्या कहा अंजनी मिश्रा ने..
▶️ यूपी: प्रयागराज में अंजनी मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने उनका फोन नंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक कर दिया।
▶️ उन्होंने कहा कि राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई और उनके वोटर आईडी डिलीट किए गए, जो बिल्कुल गलत है।
▶️ इसके बाद उन्हें फेक और धोखाधड़ी वाले… pic.twitter.com/oViT8n3rie
— IBC24 News (@IBC24News) September 20, 2025

Facebook



