Rahul Gandhi | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर एक बार फिर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने कुछ नए आरोपों के साथ एक बार फिर मीडिया के सामने प्रजेंटेशन दिया। इस बार भी राहुल ने कर्नाटक की एक और विधानसभा सीट पर वोटों चोरी का दावा किया, उसका तरीका भी बताया।निर्वाचन आयोग ने भी बिना देर किए राहुल के हर दावे को खारिज कर दिया। पर मामला थमा नहीं बल्कि MP-CG में सियासी महौल और गर्मा गया।
Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के आरोप को लेकर प्रजेंटेशन दिया उम्मीद थी कि राहुल कोई बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा करेंगे लेकिन राहुल ने पहले ही साफ कर दिया कि हाइड्रोजन बम आने वाला है। राहुल ने मुताबिक कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट की तरह आलंद विधानसभा सीट में भी वोटों की चोरी की गई। 6 हजार 18 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से जानबूझकर हटाए गए। राहुल अपने प्रजेंटेशन में कर्नाटक के उन वोटर्स को भी लेकर आए जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए थे राहुल ने चुनाव आयोग पर वोट चोरों को बचाने का आरोप लगाया।
राहुल ने सवाल उठाया कि अगर सब कुछ सही है तो कर्नाटक की CID चुनाव आयोग को इस गड़बड़ी को लेकर 18 रिमाइंडर लेटर्स भेज चुकी है लेकिन आयोग ने अब तक किसी का जवाब क्यों नहीं दिया है।
राहुल गांधी ने लगातार दूसरी बार चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाया। जिस पर बीजेपी की ओर से भी तीखा रिएक्शन आया। राहुल के वोट चोरी के आरोपों पर छत्तीसगढ़ की सीएम विष्णुदेव साय ने भी कांग्रेस को घेरा और आरोपों को बेबुनियाद बताया, तो कांग्रेस भी राहुल गांधी के समर्थन में उतर गई है।
इधर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में वोट चोरी पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। राहुल गांधी ने एक तरह से चुनाव आयोग के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है। राहुल इसे देशव्यापी बनाने के एजेंडे पर काम कर रहे है। अपनी हर सभा और मीटिंग में वोट चोरी के आरोप दोहरा रहे है। हालांकि राहुल की इस प्रेस कॉन्फ्रेस में वैसा कुछ नहीं हुआ जैसा उन्होंने बिहार की अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दावा किया था।