प्रधानमंत्री मोदी सात नवंबर को दो दिन के दौरे पर वाराणसी आएंगे

प्रधानमंत्री मोदी सात नवंबर को दो दिन के दौरे पर वाराणसी आएंगे

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 07:29 PM IST

वाराणसी (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर से दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे और इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सात नवंबर शाम बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

वहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे।

पटेल ने बताया कि आठ नवंबर को पूर्वाह्न प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुआडीह) पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार रवाना हो जाएंगे।

पटेल ने बताया कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान