UP Private school News : निजी स्कूल ने जारी किया तुगलकी फरमान, कहा – बच्चों को मुस्लिम लिबास पहनकर आना अनिवार्य
UP Private school News : फर्रूखाबाद के मॉर्डन पब्लिक स्कूल ने मासूम बच्चों को लेकर रमजान पार्टी पर मुस्लिम लिबास पहन कर आने का फरमान दिया है।
UP Private school News
फर्रूखाबाद : UP Private school News : उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जनपद के निजी स्कूल ने तुगलकी फरमान सामने आया है। यहां, जिले के मॉर्डन पब्लिक स्कूल ने मासूम बच्चों को लेकर रमजान पार्टी पर मुस्लिम लिबास पहन कर आने का फरमान दिया है।
यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से इन राशि के जातक हो गए मालामाल, आज से खुलने वाले हैं तरक्की के नए रास्ते
व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया मैसेज
UP Private school News : बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के मॉर्डन पब्लिक स्कूल का है। जहां नर्सरी से कक्षा 2 के छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज भेजा गया था। जिसमें कहा गया कि शुक्रवार को रमजान पार्टी पर बच्चों को मुस्लिम लिवास पहन कर स्कूल आना है। मैसेज में कहा गया कि लड़कियों को शरारा सूट व लड़कों को कुर्ता-पैजामा समेत टोपी लगा कर आना अनिवार्य है। कहा गया कि जिसके पास शरारा सूट नहीं है वह कुर्ती–प्लाजो और दुपट्टे के साथ आ सकता है।
UP Private school News : इसके साथ ही जिन बच्चों के पास टोपी नहीं है वो सिर पर रूमाल पहन सकते है। लेकिन सभी को ईद लुक में आना है। इतना ही नहीं स्कूल ग्रुप पर मुस्लिम लिवास की फ़ोटो भेज कर बच्चों को पार्टी में आने का फरमान दिया गया हैं।

Facebook



