उत्तर प्रदेश: कैंसर से पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश: कैंसर से पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश: कैंसर से पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
Modified Date: April 16, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: April 16, 2025 7:08 pm IST

गाजियाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार को कैंसर से पीड़ित एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद गोली मार आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना नंदग्राम थानाक्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की राधाकुंज सोसाइटी में पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कुलदीप त्यागी (61) के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी अंशु त्यागी (57) की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मौके पर अंशु बिस्तर पर और कुलदीप जमीन पर खून से लथपथ मिले।

अधिकारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा था कि कैंसर से पीड़ित होने की वजह से कुलदीप ने परिवार पर बोझ बनने के बजाय अपना जीवन खत्म करने का विकल्प चुना।

नोट में लिखा था, “मैं कैंसर से पीड़ित हूं और मेरे परिवार को इस बारे में पता नहीं है। मैं अपने इलाज पर पैसा बर्बाद नहीं करना चाहता क्योंकि बचना अनिश्चित है। मैं अपनी पत्नी को अपने साथ ले जा रहा हूं क्योंकि हम हमेशा साथ रहे हैं। यह मेरा खुद का फैसला है और इसके लिए कोई और खासकर मेरे बच्चे जिम्मेदार नहीं हैं।”

अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दंपति के दो बेटे प्रथम तल पर थे और गोली की आवाज सुनकर नीचे भागे।

उन्होंने बताया कि कुलदीप और अंशु को मरियम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में