छात्र की मौत के सिलसिले में हत्या का मुकदमा करने को लेकर थाने पर प्रदर्शन

छात्र की मौत के सिलसिले में हत्या का मुकदमा करने को लेकर थाने पर प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 12:07 AM IST

गाजियाबाद (उप्र) 29 नवम्बर (भाषा) गाजियाबाद में 25 वर्षीय छात्र की मौत के कुछ दिन बाद उसके परिजनों ने यहां एक थाने के बाहर शनिवार को प्रदर्शन कर इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एमसीए के छात्र वतन राणा ने 26 नवंबर को नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

इसके बाद शनिवार को राणा के परिजनों ने नंदग्राम थाने के बाहर प्रदर्शन कर उसकी मौत के सिलसिले में हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

अपर पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पांडे ने कहा कि राणा के परिवार वाले पुलिस पर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज करने का दबाव बना रहे हैं, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।

दूसरी ओर वतन के पिता राकेश राणा ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है और उनके पास हत्या के काफी सबूत हैं।

छब्बीस नवंबर की शाम वतन राणा के मामा उससे मिलने नंदग्राम कॉलोनी में उसके घर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो वतन फंदे से लटका हुआ दिखा। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारा।

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी जो वहां पहुंची और वतन राणा को पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि पहली नज़र में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, और पुलिस अलग-अलग तरीके से मामले की की जांच कर रही है।

वतन के पिता ने उसके तीन दोस्तों भूमि, शाश्वत और अमन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान