railway rules change/ image source: IBC24
Railway Rules Change: मुंबई: मध्य रेलवे (सीआर) की चुनिंदा ट्रेन में तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक कराते समय ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली छह दिसंबर से शुरू की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस आरक्षण सुविधा का लाभ केवल वास्तविक यात्रियों को मिले। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Railway Rules Change: मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नयी प्रणाली कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर, अधिकृत एजेंट और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किए जाने वाले तत्काल टिकट पर लागू होगी।
Railway Rules Change: यह सुविधा छह दिसंबर से 13 ट्रेन में लागू की जाएगी, जिनमें दुरंतो और वंदे भारत सेवाएं भी शामिल हैं। वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस के लिए यह एक दिन पहले यानी पांच दिसंबर से प्रभावी होगी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि पुणे-हैदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस में यह प्रणाली पहले ही एक दिसंबर से लागू कर दी गई है।