उप्र: मारपीट और धमकी देने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र: मारपीट और धमकी देने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 12:11 AM IST

बलिया, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया में पूर्व थाना प्रभारी और एक उप-निरीक्षक समेत छह लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बैरिया गांव निवासी सोमारी देवी की शिकायत पर बलिया जिले के फेफना थाने में मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिकी में फेफना थाने के पूर्व प्रभारी गजानंद चौबे, उप-निरीक्षक अजय कुमार और चार अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं।

अधिकारियों ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमारी देवी द्वारा दायर एक अर्जी के आधार पर मामला दर्ज करने और जांच के आदेश दिए थे।

देवी ने इस साल 20 जून को दायर अर्जी में आरोप लगाया था कि 11 जून, 2024 को एक पुराने जमीन विवाद को लेकर उन पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गयी थीं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह पुलिस थाने गईं, तो तत्कालीन थाना प्रभारी (चौबे) ने दूसरे पक्ष से रुपये लेकर उनकी चोट की मेडिकल जांच नहीं करवाई। देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि उन पर असली घटना का जिक्र न करने का दबाव डाला गया और एक नई शिकायत पर अंगूठे का निशान देने के लिए मजबूर किया गया।

थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र