जन सहभागिता से मीडिया की शुचिता को बरकरार रखा जा सकता है : सिंह |

जन सहभागिता से मीडिया की शुचिता को बरकरार रखा जा सकता है : सिंह

जन सहभागिता से मीडिया की शुचिता को बरकरार रखा जा सकता है : सिंह

:   November 29, 2022 / 08:42 PM IST

लखनऊ, 19 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देश में अघोषित आपातकाल लागू होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि जन सहभागिता से मीडिया की शुचिता को बरकरार रखा जा सकता है।

सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा ‘आज देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार प्रहार हो रहे हैं। ऐसे में सच्ची खबरों के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।’

उन्होंने कहा ‘मैं यह देखता हूं कि पत्रकारिता को धीरे-धीरे कुछ पूंजीपतियों के कब्जे में कर दिया गया है। मैं यह भी सोचता हूं कि इस मकड़जाल से पत्रकारिता को बाहर कैसे निकाला जाए। एक कारण यह भी है कि अखबार की लागत तो आती है 20 रुपये, लेकिन अखबार काफी कम कीमत पर बेचना पड़ता है। इसके बीच का जो खर्च आ रहा है, उसे पूरा करने के लिए आपको पूंजीपतियों तथा सरकारों पर निर्भर रहना पड़ता है। जिस दिन जनता की भागीदारी से यह निर्भरता खत्म होगी, पत्रकारिता इस दबाव से मुक्त हो जाएगी।’

सिंह ने कहा ‘मैं चाहता हूं कि एक अभियान चलना चाहिए कि सच्ची खबरें लोगों तक कैसे पहुंचे। उसका रास्ता जनभागीदारी से निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए।’

सिंह ने ‘फेडरेशन ऑफ पीटीआई एंप्लाइज यूनियंस’ के एक कार्यक्रम में कहा ‘एक ऐसे दौर में पत्रकारिता को जीवित रखने और सच्ची खबरें लोगों तक पहुंचाने का काम सर्वश्रेष्ठ तरीके से अगर कोई कर रहा है तो वह पीटीआई ही है।’

भाषा सलीम रंजन उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)