RaeBareli News: सिरफिरे आशिक की करतूत से परेशान युवती, SP से लगाई न्याय की गुहार, प्रेमिका की फोटो के साथ वायरल कर रहा अश्लील पोस्ट

RaeBareli News: जब उसने युवक से बात करने से मना किया तो युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी आईडी से आपत्तिजनक फोटो के साथ गंदे गंदे पोस्ट लिखकर कमेंट कर रहा है। और जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है

RaeBareli News: सिरफिरे आशिक की करतूत से परेशान युवती, SP से लगाई न्याय की गुहार, प्रेमिका की फोटो के साथ वायरल कर रहा अश्लील पोस्ट
Modified Date: October 13, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: October 13, 2025 9:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिरफिरा आशिक दूर का रिश्तेदार
  • रायबरेली SP की चौखट पर न्याय की गुहार
  • प्रेमिका की फोटो पर गंदे गंदे पोस्ट वायरल कर धमकी

रिपोर्ट— इन्द्र वीर सिंह भदोरिया

रायबरेली: RaeBareli News, रायबरेली के डलमउ में एक युवती ने युवक पर परेशान करने का आरोप लगाई है। इसके साथ ही वह एसपी कार्यालय अपनी समस्या लेकर पहुंची है।

दरअलस, प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने अपने आशिक से बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद सिरफिरे आशिक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका की फोटो पर गंदे गंदे पोस्ट वायरल कर धमकी दे रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने पर आरोपी युवक के विरुद्ध कारवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली युवती ने सिरफिरे आशिक की दीवानगी से परेशान होकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवती का आरोप है कि भदोखर थाना क्षेत्र के हमीरमऊ गांव का रहने वाला युवक शिवम जबरदस्ती विवाह का दबाव बना रहा है।

 ⁠

सिरफिरा आशिक दूर का रिश्तेदार

पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी युवक से वह पहले फोन पर बातचीत करती थी। जब उसने युवक से बात करने से मना किया तो युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी आईडी से आपत्तिजनक फोटो के साथ गंदे गंदे पोस्ट लिखकर कमेंट कर रहा है। और जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित युवती ने बताया कि उसका सिरफिरा आशिक दूर का रिश्तेदार है और वह घर भी आता जाता था।

पीड़ित युवती ने दिए गए बयान में बताया कि आरोपी शिवम द्वारा वायरल की जा रही फोटो से उसके विवाह में दिक्कतें आ सकती हैं। युवती ने मांग की है आरोपी युवक के मोबाइल से उसकी सारी फोटो डिलीट करवाई जाए और अगर शादी में कोई भी बाधा आती हैं तो युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

रायबरेली SP की चौखट पर न्याय की गुहार

इसके पहले जुलाई 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस में भी दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि इसके पूर्व बीते 9 जून 2025 को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। जिसके बाद सोमवार को पीड़िता ने एक बार फिर रायबरेली पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, गिरफ्तारी होने के बाद उसने कोर्ट से जमानत करा लिया है।

read more: EPFO Latest News: दिवाली से पहले प्राइवेट कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! PF के नियमों में किए बदलाव, 7 करोड़ खाताधारकों को मिलेगा लाभ

read more:  Janjgir News: सड़क पर बैठी महिला का हाई-वोल्टेज ड्रामा, रो- रोकर लगाई न्याय की गुहार, ससुराल वालों पर लगाया ये गंभीर आरोप

read more:  स्मार्ट अंगूठी से भुगतान सुविधा के लिए म्यूज वियरेबल्स की एनपीसीआई से साझेदारी

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com