Smriti Irani Statement : ‘राहुल गांधी अपने पार्टी के मालिक हैं मैं कार्यकर्ता हूं’ जानिए स्मृति ईरानी ने क्यों कही ये बातें
'राहुल गांधी अपने पार्टी के मालिक हैं मैं कार्यकर्ता हूं' जानिए स्मृति ईरानी ने क्यों कही ये बातें! Rahul gandhi is Owner of Congress Party
अरविंद श्रीवास्तव, अमेठी: Rahul gandhi is Owner of Congress Party केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपन संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थीं। इस दौरान स्मृति ईरानी अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुईं और स्थानीय अस्पताल में सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर का लोकार्पण किया। वहीं, अमेठी प्रवास के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज ये वक्त आया है की देश की सबसे बड़ी बोइंग कम्पनी एक सौ से अधिक स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच करेंगी। पीएम मोदी के के सहयोग से अमेठी मे हाईलेवल की स्वास्थ्य सुविधा हो रही है।
Rahul gandhi is Owner of Congress Party इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि गांधी परिवार ने सदैव योगी और मोदी सरकार का विरोध किया है। जबकि ये सरकार साढ़े सात लाख लोगों को अमेठी में निशुल्क अनाज, 90 हजार परिवारों को आवास दे रही है। इन सुविधाओं को नजरअंदाज कर ये सोचे कि राहुल गांधी का घर बस सके तो ये संभव नहीं है।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबको कहीं से चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन मैं एक सवाल पूछती हूं कि जब राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़ा और तब दक्षिण में जाकर अमेठी के नागरिकों के बारे में जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की की हमारे लोगों का विवेक मर चुका है क्या? जो लोग अपने वोटरों राक्षस कहते हैं, आपको लगता है अमेठी की सम्मानित जनता ऐसे लोगों को स्वीकार करेगी?
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं जितना अमेठी को 10 वर्षों में एक-एक गांव एक-एक गली जाकर समझा है अमेठी लोग अपने आत्म सम्मान से कभी भी समझौता नहीं करेंगे। राहुल गांधी अपने पार्टी के मालिक हैं मैं कार्यकर्ता हूं।

Facebook



