#IBC24Jansamvad Katni: सीखो कमाओ योजना से युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ मिल रहा है लाभ, जिला रोज़गार अधिकारी, ITI प्राचार्य ने दिया हर सवाल का जवाब
#IBC24Jansamvad Katni: सीखो कमाओ योजना युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ मिल रहा है लाभ, जिला रोज़गार अधिकारी, ITI प्राचार्य ने दिया हर सवाल का जवाब
कटनी। #IBC24Jansamvad Katni इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamvad Katni इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 25 अगस्त 2023 गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन कटनी के होटस टीजीएस में किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम के दूसरे सेशन में युवा नीति पर चर्चा की गई। इस सेशन में जिला रोज़गार अधिकारी देवेंद्र कुमार प्यासी, प्राचार्य, शास. ITI कटनी रंजीत कुमार रोहिताश, CMD, TGS होटल एन्ड लीलाराम एन्ड सन्स अशोक मोहनानी ने जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिए। हमारे होस्ट ने जब उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए।
युवा नीति योजना के उद्देश्य को लेकर रंजीत कुमार रोहिताश ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर इस योजना की शुरूआत की गई है, ये युवाओं के लिए नील का पत्थर साबित हो रहा है। खासकर जो बच्चे पढ़ रहे हैं। जो आर्थिक स्थिति की वजह से बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं। उनके लिए ये शानदार योजना है। इस योजना के तहत आपको काफी मदद मिलेगा, जिसमें आप अच्छा से पढ़ सके और अच्छा से सिख सके। इस योजना में 12वीं पास युवाओं को आठ हजार रुपए मासिक वेतन है। यदि कोई बच्चा इंजिनियरिंग में डिप्लोमा है तो उन्हें 9 हजार रुपए मासिक वेतन है और जिसके पास डिग्री है तो उसके लिए 10 हजार रुपए मासिक वेतन हैं। यानी इस योजना के तहत बच्चा सिख भी सकता है और पैसे भी कमा सकता है। इसलिए इस योजना का नाम सिखो कमाओं योजना है।
Read More: Panna News: बदलेगी इस पर्यटन स्थल की तस्वीर, कुंड की खूबसूरती पर लगेंगे चार चांद
युवा नीति योजना के उद्देश्य को लेकर अशोक मोहनानी ने बताया कि युवाओं के लिए ये योजना किस तरह से मायने रखती है। अशोक मोहनानी ने बताया कि उनके होटल में जितने भी युवा काम करते हैं उन्हें वे अपना परिवार मानते हैं। और अपने परिवार में इस प्रकार की बेहतरीन योजना चालू की गई है, वो बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे युवाओं का उत्साह बढ़ेगा। पढ़ाई में भी रुची आएगी और उनकों हीन भावना का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो ये योजना बहुत ही अच्छी है। और जो भी युवा काम करना चाहता है उनका हम पूरा सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ये जो योजना है बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Facebook



