23 अप्रैल को होगा रामलला का एतिहासिक जलाभिषेक, पाकिस्तान समेत 155 देशों से लाया गया है जल
Jalabhishek of Ram Lalla: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है और जल्द ही करीब एक साल से कम वक्त में रामलला
Uttar Pradesh Ram Mandir News
अयोध्या : Jalabhishek of Ram Lalla: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है और जल्द ही करीब एक साल से कम वक्त में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इसी कड़ी में 23 अप्रैल को रामलला का एतिहासिक जलाभिषेक होना है। इस जलाभिषेक के लिए 155 देशों समेत 7 महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों का जल भारत लाया गया है। इस पवित्र जल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : रवि शास्त्री ने आईपीएल के बारे में ये क्या कह दिया, फैंस के उड़े होश…
नितिन गडकरी के घर पर रखा है दुनिया भर से लाया हुआ जल
Jalabhishek of Ram Lalla: दुनियाभर से लाए गए पवित्र जल को एक तांबे के पात्र में रखा गया है और उसे पीले रंग के राम-राम लिखे कपड़े से पैक किया गया है। दुनिया भर के देशों से लाए गए जलकलश पर उन देशों के झंडे, उनके नाम और नदियों के नाम वाले स्टीकर लगे दिख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “155 देशों से पावन जल लाया गया है, ये बहुत ही ऐतिहासिक है। मैं विजय जोली और उनके सहयोगियों को इस कार्य के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।”
जलाभिषेक में शामिल होंगे कई देशों के राजदूत
Jalabhishek of Ram Lalla: विजय जॉली के नेतृत्व में एक टीम अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में भव्य ‘जलाभिषेक’ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभिन्न महाद्वीपों के 155 देशों की नदियों का पानी सौंपेगी। रविवार 23 अप्रैल को मनीराम दास छावनी सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ टीम से प्राप्त ‘जल कलश’ की पूजा करेंगे। इस कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शिरकत करेंगे।
दुबई के रास्ते भारत आया पाकिस्तान की नदियों का जल
Jalabhishek of Ram Lalla: श्री राम मंदिर के एतिहासिक जलाभिषेक के लिए पाकिस्तान समेत दुनियाभर के 155 देशों से जल लाया गया। पाकिस्तान के साथ कटु संबधों के चलते वहां से जल लाना आसान नहीं था। राय के मुताबिक पाकिस्तान की नदियों का जल पहले पाकिस्तान के हिंदुओं ने दुबई भेजा और फिर दुबई से इसे दिल्ली लाया गया। अब इस जल को अयोध्या लाया जाएगा।
Jalabhishek of Ram Lalla: इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से भी यह कार्य और मुश्किल हो गया था, लेकिन प्रभु श्री राम की जन्मभूमि के जलाभिषेक के लिए दोनो देशों ने मदद की और दोनों ही देशों से जल लाया गया। पाकिस्तान के अलावा सूरीनाम, चीन, यूक्रेन, रूस, कजाकिस्तान, कनाडा और तिब्बत समेत कई अन्य देशों की नदियों का जल भी भगवान रामलला के जलाभिषेक के लिए लाया गया है।

Facebook



