बलात्कार के आरोपी युवक ने हवालात में लगायी फांसी : एक उपनिरीक्षक, दो सिपाही निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक ने हवालात में लगायी फांसी : एक उपनिरीक्षक, दो सिपाही निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक ने हवालात में लगायी फांसी :  एक उपनिरीक्षक, दो सिपाही निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: July 28, 2021 3:12 pm IST

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई (भाषा) हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली की हवालात में बलात्कार के आरोपी युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए एक उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के खंडुआ गांव के रहने वाले युवक संजय (22) ने मौदहा कोतवाली की हवालात में फांसी लगा ली। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने और उसका बलात्कार करने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया था।

 ⁠

एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए एक उपनिरीक्षक (एसआई) और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हमीरपुर को सौंपी गई है।

सिंह ने कहा कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

भाषा सं सलीम

निहारिका मानसी

मानसी


लेखक के बारे में