RTO ने भेजा इतने का चालान, देखकर चकराया युवक का माथा, बेचना पड़ा मां का मंगलसूत्र
Mother’s mangalsutra sold for invoice : लखनऊ – ड्राइविंग करने वालों को अक्सर यही डर लगा रहता है कि कहीं उनका चलान ना कट जाए। कई बार गाड़ी की कीमत से ज्यादा चलान कट जाते हैं, और इसकी रकम भी हजारों से लेकर लाखों तक पहुंच रही है। अब ऐसा ही एक किस्सा आमने आया है जो चौकाने वाला है। इस किस्से में एक युवक चलान से इस कदर डर गया कि उससे बचने के लिए उसने अपनी मां का मंगलसूत्र तक दांव पर लगा दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश का है जहां एक शख्स के ऑटो का किसी ने 24,500 रुपये का चालान काट दिया। बताया जा रहा है एक आंख से दिव्यांग राजकुमार की 6 बेटियां हैं और एक बेटा है, वह किसी तरह ऑटो से अपने परिवार को खर्चा चला रहे थे। चालान भरने के लिए राजकुमार के बेटे विजय कुमार को मजबूरन अपनी मां का मंगलसूत्र बेचना पड़ा।
read more : IAS टीना डाबी के नाम पर ठगी, whatsapp पर फोटो लगाकर कर रहा था ये मांग
Mother’s mangalsutra sold for invoice : मिली जानकारी के तहत जब वह चालान को जमा कराने एआरटीओ कार्यालय पहुंचा तो एआरटीओ अधिकारी ने पैसों के बारे में जानना चाहा। इस पर विजय ने बताया कि मां ने मंगलसूत्र बेचकर 13 हजार रुपये दिए हैं। वहीँ इस दौरान एआरटीओ के सामने अपनी कहानी सुनाने के दौरान वह फूट- फूट कर रोने लगा और उसने बताया कि- पिता राजकुमार ऑटो चलाते हैं और उन्हें एक आंख से दिखता भी कम है।वह इस उम्मीद से यहाँ आया है कि शायद कुछ रकम माफ हो जाए। इसके अलावा उसने यह भी बताया कि परिवार में छह बहने हैं, एक बहन की शादी हुई है। विजय की यह पूरी कहनी सुनने के बाद एआरटीओ ने चालान की पूरी रकम खुद जमा करने के साथ ही टेंपो का इंश्योरेंश कराया। केवल यही नहीं बल्कि इसके बाद कुछ नकद राशि देकर भविष्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



