माघ मेला विवाद पर साध्वी निंरजन ज्योति ने कहा: दोनों तरफ से गलतियां हुई हैं
माघ मेला विवाद पर साध्वी निंरजन ज्योति ने कहा: दोनों तरफ से गलतियां हुई हैं
(फाइल फोटो के साथ)
लखनऊ, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रयागराज के माघ मेला में जारी विवाद में मेला प्रशासन और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद दोनों की तरफ से गलतियां हुई हैं।
उन्होंने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘मैं उस विवाद में नहीं जाती, लेकिन भीड़भाड़ में स्वयं संयम बरतना चाहिए। माघ मेले में कोई शाही स्नान नहीं होता है। ऐसे में आराम से जाना चाहिए और स्नान करके वापस चले आना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘प्रयागराज में यह माघ मेला है जहां एक अवधि के लिए कल्पवासी आते हैं और संगम में स्नान करते हैं। यह मुद्दा माननीय मुख्यमंत्री के तहत है और वह इस पर जवाब देंगे।’
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार


Facebook


