सहारनपुर में बलात्कार पीड़िता के परिवार को मिली धमकी, सुरक्षा की मांग

सहारनपुर में बलात्कार पीड़िता के परिवार को मिली धमकी, सुरक्षा की मांग

सहारनपुर में बलात्कार पीड़िता के परिवार को मिली धमकी, सुरक्षा की मांग
Modified Date: February 9, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: February 9, 2025 9:23 pm IST

सहारनपुर (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के मंडी क्षेत्र में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार को धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाले जाने का कथित मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) व्योम बिंदल ने पुष्टि की है कि मंडी थाने को शिकायत मिली है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता के परिवार को फिर परेशान करना शुरू कर दिया है।’’

बिंदल के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपी अपने भाई और दोस्तों के साथ उसके घर आता है, उसके परिवार को गाली देता है और उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाता है। ऐसा नहीं करने पर उसकी बेटी का अपहरण करने और उसे जान से मारने की धमकी देता है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसकी बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित करने की भी धमकी दी है।

बिंदल ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।’

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में