सहारनपुर: पूर्वी यमुना नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत

सहारनपुर: पूर्वी यमुना नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत

सहारनपुर: पूर्वी यमुना नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत
Modified Date: June 9, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: June 9, 2025 9:40 pm IST

सहारनपुर (उप्र), नौ जून (भाषा) सहारनपुर जिले में चिलकाना रोड स्थित पूर्वी यमुना नहर में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिये सोमवार को नहाने गये तीन दोस्तों की तेज बहाव के कारण डूब जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया। तीनों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज सोमवार को भीषण गर्मी होने के कारण चिलकाना रोड स्थित पूर्वी यमुना नगर मे नहाने गये कलीम (35), कुबेर (34) और अदनान (25) पानी के तेज बहाव में बह गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को बहता देख आसपास के लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना थाना चिलकाना पुलिस को दी। मौके पर गोताखोरो की मदद से कलीम, कुबेर और अदनान की तलाश की गई। पुलिस ने बताया कि कई घंटो की मशक्कत के बाद करीब पांच बजे उनके शव पानी से बाहर निकाले गये।

बिदलं ने बताया कि मृतकों के परिजन भी सूचना मिलते ही नहर पर पहुंच गये लेकिन शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया के तहत शव परिजनों को सौंप दिये।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।