समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, इन नेताओं को मिला टिकट, देखें पूरी सूची

Samajwadi Party released the first list of candidates for Uttarakhand

समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, इन नेताओं को मिला टिकट, देखें पूरी सूची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: January 16, 2022 4:57 pm IST

लखनऊः  Samajwadi Party released the first list of candidates  समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तराखंड राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और उत्तराखंड मामलों के प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने रविवार को लखनऊ में यह सूची जारी की। चौधरी ने एक बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से उत्तराखंड के 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है।

Read more : पत्नी के साथ दोस्त का था अवैध संबंध, शराब पिलाकर गमछे से घोंट दिया गला, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे 

Samajwadi Party released the first list of candidates  सूची के अनुसार पुरोला – चयन सिंह, गंगोत्री – पंडित विजय बहुगुणा, बद्रीनाथ -वीरेंद्र कैरुनी, थराली – किशोर कुमार, कर्णप्रयाग- गजेंद्र सिंह, यमकेश्‍वर – विपिन बड़ौनी, पौड़ी – राजेंद्र प्रसाद सिचिल, श्रीनगर – सुभाष नेगी, चौपटाखाल-जयप्रकाश टम्‍टा, लैंसडाउन – संदीप रावत, धारचूला-मनोज प्रसाद, डीडीहाट-सुरेंद्र सिंह गुरुंग, पिथौरागढ़- रमेश सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट- गोपाल दास खुमति, कपकोट – हरिराम शास्त्री, बागेश्वर-लक्ष्‍मी देवी, द्वाराहाट-गणेश कांडपाल, सल्ट – मुकेंद्र बंगारी, रानीखेत- सुनीता रिखाड़ी, सोमेश्वर-बलवंत आर्य, अल्‍मोड़ा- अर्जुन सिंह भाकुनी, जागेश्‍वर-रमेश सनवाल, लोहाघाट-मोहम्मद हारुन, हल्द्वानी-सुऐब अहमद, कालाढूंगी-राजेंद्र कुमार वालिया, काशीपुर- सरदार बलजिंदर सिंह, बाजपुर- मनीषा, रुड़की – राजा त्यागी, धरमपुर- मोहम्‍मद नासिर और देहरादून से डॉक्टर राकेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।