Youth leader death: सड़क हादसे में इस पार्टी के युवा नेता की मौत, दो अन्य घायल

सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के युवा नेता की मौत, दो अन्य घायल

Youth leader death: सड़क हादसे में इस पार्टी के युवा नेता की मौत, दो अन्य घायल

Bhopal News

Modified Date: September 30, 2023 / 02:22 pm IST
Published Date: September 30, 2023 1:48 pm IST

Samajwadi Party youth leader death: बलिया, 30 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के असंतुलित होकर पलट जाने से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक युवा नेता की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खेजुरी थानाक्षेत्र के खड़सरा गांव में शनिवार सुबह एक टेम्पो के नीचे से सड़क पार कर रहा एक कुत्ता फंस गया जिससे टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टेम्पो सवार सुनील यादव (46) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

read more:  Oops Moment का शिकार हुई एक्ट्रेस, Sea Beach का सेक्सी वीडियो देख दिल हार बैठे फैंस 

 ⁠

सिकंदरपुर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय टेम्पो सिकंदरपुर की तरफ जा रही था।

सपा के एक नेता ने बताया कि सुनील यादव बजरंग डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सपा छात्र सभा के भी जिला अध्यक्ष रहे हैं।

read more: #IBC24MindSummit : ‘सीएम भूपेश बघेल सोंटा खाते हैं, लेकिन ये गलतियों के लिए किया जाता है’ प्रेम प्रकाश पांडेय ने साधा निशाना

सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव की अध्यक्षता में हुई एक शोक सभा में सुनील यादव की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया गया। आद्या शंकर यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सपा ने एक जुझारू युवा नेता खो दिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com