Mehak Pari video: अश्लील वीडियो बनाने के लिए जेल जाने वाली लड़कियों का एक और वीडियो वायरल, बीच सड़क युवक के साथ की ऐसी हरकत
Mehak Pari video : एक यूजर ने लिखा है कि 'ये वही महक परी हैं, जो अश्लील वीडियो बनाने के लिए जेल गई थी, लेकिन जेल की हवा खाने के बाद भी इनकी आदत नहीं सुधरी
- बीच सड़क एक युवक के साथ मारपीट
- इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करती थी अश्लील इशारों वाले वीडियो
- अभद्र भाषा, गाली-गलौच और उत्तेजक इशारों वाली रील्स
संभल: Mehak Pari video, युवाओं में सोशल मीडिया पर कुछ ही सेकेंड की रील्स से मशहूर होने का जुनून इस तरह दिख रहा है कि वे किसी भी हद तक जा सकती है। पैसे कमाने का यह लालच सलाखों के पीछे भी धकेल सकता है। इसका ताजा उदाहरण यूपी के संभल में देखने को मिला था। जब सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में महक, निशा उर्फ परी और हिना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
बीच सड़क एक युवक के साथ मारपीट
एक बार फिर से इन्ही दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीच सड़क एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये वही महक परी हैं, जो अश्लील वीडियो बनाने के लिए जेल गई थी, लेकिन जेल की हवा खाने के बाद भी इनकी आदत नहीं सुधरी है। देखिये कैसे पहले युवक से मारपीट करने की कोशिश की। इसके बाद युवक ने भी दोनों बहनो को धो दिया। वीडियो मुरादाबाद का है।’
रिक्शेवाले और महक परी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #Moradabad | #UttarPradesh | @moradabadpolice | @Uppolice pic.twitter.com/LEv0iTEUsU
— IBC24 News (@IBC24News) November 3, 2025
इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करती थी अश्लील इशारों वाले वीडियो
बता दें कि इन लड़कियों द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज अश्लील इशारों, गालियों वाले वीडियो अपलोड किए जाते थे। इनके ऐसे वीडियो को देखने वालों की संख्या हजारों में थी। एक-एक वीडियो पर हजारों व्यूज हैं। यही व्यूअरशिप इनके लिए एक कमाई का जरिया बन गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये लड़कियां सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में लगभग 35 हजार रुपए तक की कमाई कर रही थीं।
बता दें कि संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की ये तीनों लड़कियां लंबे समय से अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही थीं। वीडियो में इस्तेमाल होने वाली भाषा, इशारे और भंगिमाएं इतनी आपत्तिजनक थीं कि गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर दी। शिकायत सीधे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) केके बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
अभद्र भाषा, गाली-गलौच और उत्तेजक इशारों वाली रील्स
शिकायत मिलने के बाद असमोली थाना पुलिस ने इनके इंस्टाग्राम अकाउंट की गतिविधियों की निगरानी शुरू की। जांच में पाया गया कि अकाउंट पर नियमित रूप से अभद्र भाषा, गाली-गलौच और उत्तेजक इशारों वाली रील्स डाली जा रही थी। पुलिस ने रविवार की रात महक, परी, हिना और वीडियो बनाने वाले कैमरामैन आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके मोबाइल डिवाइस जब्त कर लिए गए।
इन्हे भी पढ़ें:
- UP News: 17 वर्षीय लड़की को युवक ने ढाबे पर बुलाया, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया
- Raipur News: क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही कवर्धा की बेटी आकांक्षा, सीएम साय ने दी बधाई
- Kerala News: ट्रेन में टॉयलेट जा रही थी युवती, पीछे से पहुंचा सिरफिरा शख्स, सभी के सामने कर दिया ऐसा कांड

Facebook



